ऐसा वर दो -त्रिलोक सिंह ठकुरेला

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
ऐसा वर दो -त्रिलोक सिंह ठकुरेला
त्रिलोक सिंह ठकुरेला
कवि त्रिलोक सिंह ठकुरेला
जन्म 1 अक्टूबर, 1966
जन्म स्थान नगला मिश्रिया, हाथरस, (उत्तर प्रदेश)
मुख्य रचनाएँ प्रकाशित- नया सवेरा (बाल साहित्य), काव्यगंधा (कुण्डलिया संग्रह)

सम्पादन- आधुनिक हिंदी लघुकथाएँ, कुण्डलिया छंद के सात हस्ताक्षर, कुण्डलिया कानन

इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची

भगवन हमको ऐसा वर दो ।
जग के सारे सद्-गुण भर दो ।।

हम फूलों जैसे मुस्कायें,
सब पर प्रेम-सुगंध लुटायें,
हम पर-हित कर खुशी मनायें,
ऐसे भाव हृदय में भर दो।
भगवन हमको ऐसा वर दो ।।

दीपक बनें, लड़ें हम तम से,
ज्योतिर्मय हो यह जग हम से,
कभी न हम घबरायें ग़म से ,
तन, मन सबल हमारे कर दो ।
भगवन हमको ऐसा वर दो ।।

सत्य-मार्ग पर बढ़ते जायें,
सबको ही सन्मार्ग दिखायें,
सब मिल कर जीवन फल पायें,
ऐसे ज्ञान, बुद्धि से भर दो ।
भगवन हमको ऐसा वर दो ।।


टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख