इंदु

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

इंदु या हिंदू शब्द को चीनी पर्यटकों द्वारा उच्चारण में लाया गया, जिससे सिंधु (सिंधु नदी जिसे विदेशियों को भारत में प्रवेश करते समय पार करना पड़ता था) शब्द का सीधा संबंध हो सकता है।

  • इंदु चीनी पर्यटकों द्वारा अपनी भारत यात्रा (630-645 ई.) के विवरण में भारत का तत्कालीन प्रचलित नाम यिंतु लिखा है।
  • इससे यह जान पड़ता है कि भारत का नामकरण सिंधु शब्द से (जिसका रूपांतर हिंदू, 'स' और 'ह' के उच्चारण का भारत के पश्चिम में स्थित देशों में एक-सा होने के कारण वहां प्रचलित था) हुआ है, जो भारत में मुसलमानों के आगमन (8वीं शती ई.) से पूर्व का है।


टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख