आरएस-डी1 उपग्रह

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

आरएस-डी1 लैंडमार्क अनुपथ सूचक नीतभार वहन करने वाला प्रायोगिक सुदूर संवेदन उपग्रह था। इसका 31 मई, 1981 को शार केंद्र, श्रीहरिकोटा, भारत से प्रमोचन किया था। इसकी कक्षीय कालावधि नौ दिन थी।


मिशन प्रायोगिक
भार 38 कि.ग्रा.
ऑनबोर्ड पॉवर 16 वॉट्स
संचार वीएचएफ़ बैंड
स्थिरीकरण प्रचक्रण स्थिरीकृत
नीतभार सीमाचिह्न अनुपथ सूचक (सुदूर संवेदन नीतभार)
प्रमोचन दिनांक 31 मई, 1981
प्रमोचन स्थल शार केंद्र, श्रीहरिकोटा, भारत
प्रमोचन यान एसएलवी-3
कक्षा 186 x 418 कि.मी.(संपादित)
आनति 460
कक्षीय कालावधि नौ दिन


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख