आमिर ख़ान

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
आमिर ख़ान विषय सूची
आमिर ख़ान
आमिर ख़ान
पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान
जन्म 14 मार्च, 1965
जन्म भूमि मुंबई
अभिभावक ताहिर हुसैन और जीनत हुसैन
पति/पत्नी किरण राव (2005 - 2016; तलाक़), रीना दत्ता (1987 - 2002; तलाक़)
कर्म भूमि महाराष्ट्र
कर्म-क्षेत्र अभिनेता, फ़िल्म निर्माता, निर्देशक, लेखक
मुख्य फ़िल्में दिल, दिल है कि मानता नहीं, जो जीता वही सिकंदर, अंदाज अपना अपना, रंगीला, राजा हिंदुस्तानी,
अन्य जानकारी आमिर खान प्रोडक्सन्स बनाकर अपने पुराने दोस्त आशुतोष गोवारिकर की स्वप्निल फ़िल्म लगान को वित्तीय सहायता की।
अद्यतन‎

आमिर ख़ान (अंग्रेज़ी: Aamir Khan, जन्म- 14 मार्च 1965 मुंबई) हिन्दी फ़िल्मों के भारतीय अभिनेता है। इनका नाम पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है, हिन्दी फ़िल्म अभिनेता होने के साथ साथ यह निर्देशक, स्क्रीनराइटर, निर्माता और टीवी प्रस्तोता भी हैं। आमिर खान देश के मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं जो कि अच्छी स्क्रिप्ट वाली फ़िल्मों में काम करने के लिए जाने जाते हैं, इसीलिए लोग उन्हें मिस्टर परफेक्शिनिस्ट के भी नाम से जानते हैं। हिन्दी फ़िल्मों में उनका योगदान अद्भुत और अतुलनीय है। आमिर को उनके कार्यों के लिए कई अवार्डस भी मिल चुके हैं।[1]

परिचय

आमिर खान का जन्म मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम ताहिर हुसैन ओर उनकी पिता का नाम जीनत हुसैन है। आमिर खान के एक भाई भी हैं जिनका नाम फैजल खान है। आमिर खान की बहनों का नाम फरहत खान और निखत खान है। उनके परिवार के कई सदस्‍य फ़िल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े रहे हैं। उनके पिता ताहिर हुसैन फिल्‍म निर्माता थे। उनके अंकल नासिर हुसैन निर्माता-‍निर्देशक थे। उनके भांजे इमरान खान भी मौजूदा वक्‍त में हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के अभिनेता हैं।

कॅरियर

मुख्य अभिनेता के तौर पर उन्होंने फ़िल्म 'कयामत से कयामत तक' से शुरूआत की जो कि उस समय की बड़ी हिट फ़िल्मों में से एक है। इसके बाद आमिर ने कई फ़िल्में की जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए पैमाने बनाए।

प्रसिद्ध फ़िल्में

कयामत से कयामत तक, दिल, दिल है कि मानता नहीं, जो जीता वही सिकंदर, अंदाज़अपना अपना, रंगीला, राजा हिंदुस्तानी, गुलाम, सरफरोश, लगान, दिल चाहता है, रंग दे बसंती, फना, तारे जमीं पर, गजिनी, 3 इडियट्स, धूम 3, पीके।[1]

सम्मान और पुरस्कार

  • 1989 - 'कयामत से कयामत तक' के लिये फ़िल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ मेल नवोदित पुरस्कार
  • 1997 - 'राजा हिन्दुस्तानी' के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
  • 2002 - 'लगान' के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
  • 2002 - 'लगान' के लिये सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म
  • 2007 - 'रंग दे बसंती' के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
  • 2008 - 'तारे ज़मीन पर' के लिये सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
  • 2008 - 'तारे ज़मीन पर' के लिये सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. 1.0 1.1 आमिर खान (हिन्दी) filmibeat.com। अभिगमन तिथि: 2 जून, 2017।

संबंधित लेख