17 फ़रवरी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें


ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 17 फ़रवरी वर्ष का 48 वाँ दिन है। साल मे अभी और 317 दिन शेष हैं। (लीप वर्ष में 318 दिन)

17 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 1867 - स्वेज़ नहर से पहला जहाज़ गुजरा।
  • 2008-
    • अनिल अंबानी ग्रुप ने रिलायंस पावर के सभी नान-प्रमोटर शेयर थारकों को मुफ्त बोनस शेयर देने पर विचार करने की घोषण की। भारत संचार लिमिटेड ने ओरेकल सोल्युशंस के साथ समझौता लिया।
    • अमीर सुल्तान के निर्देशन में बनी तमिल फ़िल्म चारुथिवीरन को 58वें बर्लिन अन्तर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में स्पेशल मेंशन सम्मान से नवाजा गया।
  • 2009- चुनाव आयोग ने अन्तिम चरण के मतदान समाप्त होने तक एग्जिट पोल के प्रसारण पर रोक लगा दी।

17 फ़रवरी को जन्मे व्यक्ति

17 फ़रवरी को हुए निधन

17 फ़रवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख