सुलोचना (रूबी मेयर्स)

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
आरुष परिहार (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:59, 30 सितम्बर 2012 का अवतरण (''''रूबी मेयर्स''' या सुलोचना (जन्म: 1907 - मृत्यु: 10 अक्टूबर 198...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

रूबी मेयर्स या सुलोचना (जन्म: 1907 - मृत्यु: 10 अक्टूबर 1983) 1930 के दशक में सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री थी। 1930 के दौर में सुलोचना इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस थीं. उन्होंने शुरुआत तो अवाक फिल्मों के टाइम से की लेकिन बोलती फिल्मों के दौर की शुरुआत में भी उनका सिक्का फिल्म इंडस्ट्री पर खूब चला।

करियर में उतार-चढ़ाव

अवाक फिल्मों के दौर में ही सुलोचना के खाते में कई हिट फिल्में थीं। बोलती फिल्मों के आने के बाद सुलोचना का करियर थोड़ा ठहर गया। सुलोचना असल में क्रिश्चियन थीं और उन्हें ‘हिन्दुस्तानी’ भाषा बहुत अच्छे से नहीं आती थी। बोलती फिल्मों के आने के साथ ही डायलॉग बोलने की दक्षता जरूरी हो गई। ये सुलोचना के करियर के लिए एक धक्का था। कुछ वक्त ऐसे ही चला, मगर फिर सुलोचना ने हार ना मानने का फैसला लिया। उन्होंने एक साल का ब्रेक लेकर हिन्दुस्तानी धड़ल्ले से बोलने की तालीम ली और फिर वापसी की। सबसे पहले उन्होंने 1920 के दौरान बनी अपनी फिल्मों का रीमेक 1930 के दौरान रिलीज किए। सभी फिल्में बहुत सफल हुईं और सुलोचना फिर टॉप तक पहुंच गईं। मगर 1940 से सुलोचना के करियर में ढलान जो शुरू हुआ तो फिर वह संभल नहीं सकीं। नई अभिनेत्रियों के सामने सुलोचना मुकाबला नहीं कर सकीं। चरित्र भूमिकाओं के सहारे उन्होंने वापसी की कोशिश की लेकिन फिर कभी हालात पहले जैसे ना हो सके।

  • सुलोचना (रूबी मेयर्स) ने अनारकली नाम की तीन फिल्में कीं। तीनों एक ही कहानी का रीमेक थीं। पहली अनारकली, जिसमें सुलोचना मुख्य अभिनेत्री थीं, अवाक फिल्मों के दौर में बनी, जब सुलोचना ने बोलती फिल्मों में वापसी की तो उन्होंने अपनी फिल्म अनारकली को फिर से बना कर फिर उसमें लीड रोल किया और फिल्म जबरदस्त चली। तीसरी अनारकली उनके हिस्से आई तब, जब वह अपने खत्म होते करियर को संभालने की कोशिश कर रही थीं, इस अनारकली से उन्होंने वापसी की, लेकिन अनारकली नहीं, सलीम की मां के रोल में।

लोकप्रियता

  • रूबी मेयर्स की लोकप्रियता का हाल ये था कि एक आयोजन के मौके पर खादी एग्जिबिशन इनॉगरेट करते हुए महात्मा गांधी पर बनी एक शॉर्ट फिल्म दिखाए जाते वक्त, आयोजकों ने उसके साथ ही फिल्म माधुरी (अवाक दौर की फिल्म) से सुलोचना का एक प्रसिद्ध नृत्य दृश्य के कुछ साउंड इफेक्ट ऐड करके चला दिया।
  • कहा जाता है कि सुलोचना को उन दिनों बॉम्बे के गवर्नर से भी ज्यादा पैसे मिला करते थे, ये रकम थी 5000 रुपए। वह इतना कमाने वाली इकलौती अभिनेत्री थीं।
  • सुलोचना के पास एक शेवरोले 1935 थी, जिसे वह खुद चलाती थीं।
  • सुलोचना और डी बिलीमोरिया (अवाक फिल्मों के सुपरस्टार) का अफेयर बहुत प्रसिद्ध हुआ। 1933 से 1939 के बीच सुलोचना ने सिर्फ बिलीमोरिया के साथ फिल्में कीं। इसके बाद दोनों में दूरियां आ गईं।



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ


बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख