प्रयोग:Asha1

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
[[चित्र:||200px|center]]
फ़िल्म खामोशी
गायक किशोर कुमार
संगीतकार हेमंत कुमार
गीतकार गुलज़ार
अभिनेता राजेश खन्ना
अभिनेत्री वहीदा रहमान

वो शाम कुछ अजीब थी, ये शाम भी अजीब है
वो कल भी पास पास थी, वो आज भी करीब है

झुकी हुई निगाह में, कहीं मेरा ख़याल था
दबी दबी हँसीं में इक, हसीन सा सवाल था
मैं सोचता था, मेरा नाम गुनगुना रही है वो
न जाने क्यूँ लगा मुझे, के मुस्कुरा रही है वो
वो शाम कुछ अजीब थी ...

मेरा ख़याल हैं अभी, झुकी हुई निगाह में
खुली हुई हँसी भी है, दबी हुई सी चाह में
मैं जानता हूँ, मेरा नाम गुनगुना रही है वो
यही ख़याल है मुझे, के साथ आ रही है वो

वो शाम कुछ अजीब थी, ये शाम भी अजीब है
वो कल भी पास पास थी, वो आज भी करीब है

===========

[[चित्र:||200px|center]]
फ़िल्म दूर गगन की छाँव में
गायक किशोर कुमार
संगीतकार किशोर कुमार
गीतकार शैलेन्द्र

अल्बेले दिन प्यारे, मेरे बिछड़े साथी सारे
हाय! कहाँ गये, हाय! कहाँ गये

कोई लौटा दे मेरे, बीते हुए दिन \- (२)
बीते हुए दिन वो हाय, प्यारे पल छिन
कोई लौटा दे ...

मैं अकेला तो ना था, थे मेरे साथी कई
एक आँधी सी उठी, जो भी था लेके गई
आज मैं ढूँढूं कहाँ, खो गये जाने किधर \- २
बीते हुए दिन वो हाय, प्यारे पल छिन
कोई लौटा दे ...

मेरे ख्वाबों के नगर, मेरे सपनों के शहर
पी लिया जिनके लिये, मैंने जीवन का ज़हर
ऐसे भी दिन थे कभी, मेरी दुनिया थी मेरी \- २
बीते हुए दिन वो हाय, प्यारे पल छिन
कोई लौटा दे ...

बाहरी कडियाँ


[[चित्र:||200px|center]]
फ़िल्म हम सब उस्ताद है
गायक किशोर कुमार
संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गीतकार असद भोपाली
अभिनेता किशोर कुमार, शेख़ मुख़्तार
अभिनेत्री अमिता
वर्ष 1965
अन्य जानकारी सरगम पिक्चर्स
बाहरी कड़ियाँ हम सब उस्ताद है

अजनबी तुम जाने पहचाने से.....
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
ये बडी अजीब सी बात है
ये नयी नयी मुलाक़ात है
फिर भी जाने क्यों
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो

तुमने कभी प्यार किया था किसी राही से
तुमने कभी प्यार किया था किसी राही से
तुमने कभी वादा किया था किसी साथी से
न वो प्यार रहा, न वो बात रही
फिर भी जाने क्यों
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
अजनबी

दिल में रहें और हमारा दिल तोड दिया
दिल में रहें और हमारा दिल तोड दिया
साथ चले, मोड पे आके हमें छोड दिया
तुम हो कहीं, और हम कहीं
फिर भी जाने क्यों
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
ये बड़ी अजीब सी बात है
कि नयी नयी मुलाक़ात है
फिर भी जाने क्यों
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
अजनबी..

बाहरी कड़ियाँ


[[चित्र:||200px|center]]
फ़िल्म हम सब उस्ताद है
गायक लता मंगेशकर
संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गीतकार असद भोपाली
अभिनेता किशोर कुमार, शेख़ मुख़्तार
अभिनेत्री अमिता
वर्ष 1965
अन्य जानकारी सरगम पिक्चर्स
बाहरी कड़ियाँ हम सब उस्ताद है

अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
ये बडी अजीब सी बात है
ये नयी नयी मुलाक़ात है
फिर भी जाने क्यों
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो


लगता है यूँ ख़्वाब है जैसे कोई देखा हुआ
लगता है यूँ ख़्वाब है जैसे कोई देखा हुआ
कहता है दिल आज मिला है कोई खोया हुआ
ना ख़्याल तुम्हें ना ख़्याल हमें फिर भी जाने क्यूँ
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
अजनबी

किसको ख़बर पहले मिले थे हम दोनों कहाँ
किसको ख़बर पहले मिले थे हम दोनों कहाँ
कब से मगर ढूँढ़ रहा था तुम्हें मेरा जहाँ
ना तो याद तुम्हें ना तो याद हमें फिर भी जाने क्यूँ
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
अजनबी

कितने जनम बीत गये हैं तुम्हें पाने में
कितने जनम बीत गये हैं तुम्हें पाने में
हमने तुम्हें प्यार किया है अनजाने में
ना कभी मिले ना क़रीब हुए फिर भी जाने क्यूँ
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
ये बडी अजीब सी बात है
ये नयी नयी मुलाक़ात है
फिर भी जाने क्यों
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
अजनबी..... अजनबी.. ...अजनबी...

बाहरी कड़ियाँ


[[चित्र:||200px|center]]
फ़िल्म प्यार का मौसम
गायक किशोर कुमार

हा......हूँ....
 
तुम बिन जाऊं कहां ...
तुम बिन जाऊं कहां,
कि दुनिया में आ के कुछ न फिर
चाहा कभी तुमको चाह के
तुम बिन जाऊं कहां
कि दुनिया में आ के कुछ न फिर
चाहा कभी तुमको चाह के
तुम बिन
हा...............

रह भी सकोगे तुम कैसे, हो के मुझसे जुदा
हट जायेगीं दीवारें सुन के मेरी सदा
आना होगा तुम्हे मेरे लिये
साथी मेरी सूनी राह के
तुम बिन जाऊं कहां
कि दुनिया में आ के कुछ न फिर
चाहा कभी तुमको चाह के
तुम बिन
==बाहरी कड़ियाँ==

कितनी अकेली सी पहले थी यही दुनिया
तुमने नज़र जो मिलायी बस गयी दुनिया
दिल को मिली जो तुम्हारी लगन
दिये जल गये मेरी आह से
तुम बिन जाऊं कहां..
तुम बिन जाऊं कहां
कि दुनिया में आ के कुछ न फिर
चाहा कभी तुमको चाह के
तुम बिन

बाहरी कडियाँ


[[चित्र:||200px|center]]
फ़िल्म प्रेम पुजारी
गायक किशोर कुमार
संगीतकार एस.डी.बर्मन
गीतकार नीरज
अभिनेता देवानंद
अभिनेत्री वहीदा रहमान
वर्ष 1970
अन्य जानकारी नवकेतन इंटरनेशनल
बाहरी कड़ियाँ प्रेमपुजारी

फूलों के रंग से, दिल की कलम से, तुझको लिखी रोज़ पाती
कैसे बताऊँ किस किस तरह से, पल पल मुझे तू सताती

तेरे ही सपने लेकर के सोया, तेरी ही यादों में जागा
तेरे ख़्यालों में उलझा रहा यूं जैसे कि माला में धागा

हाँ बादल बिजली चंदन पानी, जैसा अपना प्यार
लेना होगा जनम हमें कई कई बार
हाँ इतना मदीर, इतना मधुर तेरा मेरा प्यार
लेना होगा जनम हमें कई कई बार

साँसों की सरगम धडकन की वीणा, सपनों की गीताँजली तू
मन की गली में महके जो हरदम ऐसी जुही की कली तू
छोटा सफ़र हो, लंबा सफ़र हो, सूनी डगर हो या मेला
याद तू आये, मन हो जाये, भीड़ के बीच अकेला
हाँ बादल बिजली चंदन पानी, जैसा अपना प्यार.. ..
लेना होगा जनम हमें कई कई बार
हाँ इतना मदीर, इतना मधुर तेरा मेरा प्यार
लेना होगा जनम हमें कई कई बार


पूरब हो पच्छिम उत्तर हो दक्खिन तू हर जगह मुस्कुराये
जितना ही जाऊँ मैं दूर तुझसे, उतनी ही तू पास आये
आंधी ने रोका, पानी ने टोका, दुनियाँ ने हँसकर पुकारा
तस्वीर तेरी लेकिन लिये मैं, कर आया सब से किनारा
हाँ बादल बिजली चंदन पानी, जैसा अपना प्यार.. ..
लेना होगा जनम हमें कई कई बार
हाँ इतना मदीर, इतना मधुर तेरा मेरा प्यार
लेना होगा जनम हमें कई कई बार
कई कई बार

बाहरी कड़ियाँ


[[चित्र:||200px|center]]
फ़िल्म ब्लैक मेल
गायक किशोर कुमार
संगीतकार कल्याणजी - आनंदजी
गीतकार राजेन्द्र कृष्ण
अभिनेता धर्मेन्द्र
अभिनेत्री राखी गुलज़ार
वर्ष 1973

पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास, ये कहती हो
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो

हर शाम आँखों पर, तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की, बारात ले आए
मैं सांस लेता हूँ, तेरी खुशबू आती है
एक महका महका सा, पैगाम लाती है
मेरे दिल की धड़कन भी, तेरे गीत गाती है
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो

कल तुझको देखा था, मैने अपने आंगन में
जैसे कह रहीं थी तुम, मुझे बाँध लो बन्धन में
ये कैसा रिश्ता है, ये कैसे सपने हैं
बेगाने हो कर भी, क्यूँ लगते अपने हैं
मैं सोच में रहता हूँ, डर डर के कहता हूँ
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो

तुम सोचोगी क्यूँ इतना, मैं तुमसे प्यार करूं
तुम समझोगी दीवाना, मैं भी इक़रार करूं
दीवानों की ये बातें, दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मज़ा है, परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना, आ आ कर ख़्वाबों में
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास, ये कहती हो
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो

बाहरी कडियाँ


[[चित्र:||200px|center]]
गायक किशोर कुमार
गायिका लता मंगेशकर
संगीतकार राहुलदेव बर्मन
गीतकार गुलज़ार

किशोर: तुम आ गए हो नूर आ गया है
        तुम आ गए हो नूर आ गया है
        नहीं तो चराग़ों से लौ जा रही थी
लता: जीने की तुमसे वजह मिल गई है
        बड़ी बेवजह ज़िंदगी जा रही थी
किशोर: तुम आ गए हो नूर आ गया है

किशोर: कहाँ से चले कहाँ के लिये
        ये ख़बर नहीं थी मगर
        कोई भी सिरा जहाँ जा मिला
        वहीं तुम मिलोगे
        हो..कहाँ से चले कहाँ के लिये
        ये ख़बर नहीं थी मगर
        कोई भी सिरा जहाँ जा मिला
        वहीं तुम मिलोगे
        के हम तक तुम्हारी दुआ आ रही थी
        तुम आ गये हो नूर आ गया है
लता: नहीं तो चराग़ों से लौ जा रही थी
        तुम आ गए हो नूर आ गया है

लता: दिन डूबा नहीं रात डूबी नहीं
        जाने कैसा है सफ़र
        ख़्वाबों के दिये आँखों में लिये
        वहीं आ रहे थे
        हो..दिन डूबा नहीं रात डूबी नहीं
        जाने कैसा है सफ़र
        ख़्वाबों के दिये आँखों में लिये
        वहीं आ रहे थे
        जहाँ से तुम्हारी सदा आ रही थी
        तुम आ गये हो नूर आ गया है
        नहीं तो चराग़ों से लौ जा रही थी
किशोर: जीने की तुमसे वजह मिल गई है
        बड़ी बेवजह ज़िंदगी जा रही थी
        तुम आ गए हो
लता: नूर आ गया है

बाहरी कडियाँ


गाना / Title: तेरा मेरा प्यार अमर, फिर क्यों मुझको लगता है डर - teraa meraa pyaar amar, phir kyo.n mujhako lagataa hai Dar

चित्रपट / Film: Asli Naqli

संगीतकार / Music Director: शंकर - जयकिशन-(Shankar-Jaikishan)

गीतकार / Lyricist: हसरत-(Hasrat)

गायक / Singer(s): लता मंगेशकर-(Lata Mangeshkar)

Raw Data: http://lyricsindia.net/isb/ASCII/1676.isb

तेरा मेरा प्यार अमर, फिर क्यों मुझको लगता है डर
मेरे जीवन साथी बता, दिल क्यों धड़के रह\-रह कर

क्या कहा है चाँद ने, जिसको सुनके चाँदनी
हर लहर पे झूमके, क्यों ये नाचने लगी
चाहत का है हरसू असर, फिर क्यों मुझको लगता है डर

कह रहा है मेरा दिल, अब ये रात न ढले
खुशियों का ये सिलसिला, ऐसे ही चला रहे
तुझको देखूँ देखूँ जिधर, फिर क्यों मुझको लगता है डर

है शबाब पर उमंग, हर खुशी जवान है
मेरी दोनों बाहों में, जैसे आस्मान है
चलती हूँ मैं तारों पर, फिर क्यों मुझको लगता है डर


गाना / Title: मेरा नाम है चमेली - meraa naam hai chamelii

चित्रपट / Film: Raja Aur Rank

संगीतकार / Music Director: लक्ष्मीकांत - प्यारेलाल-(Laxmikant-Pyarelal)

गीतकार / Lyricist: आनंद बक्षी-(Anand Bakshi)

गायक / Singer(s): लता मंगेशकर-(Lata Mangeshkar)

( मेरा नाम है चमेली
मैं हूँ मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बीकानेर से ) \-२
ओ दारोगा बाबू बोलो
जरा दरवज्जा तो खोलो
खड़ी हूँ मैं दरवज्जे पे बड़ी देर से
मेरा नाम है चमेली
मैं हूँ मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बीकानेर से

मैं बागों से चुन चुन के लाई चम्पा की कलियाँ \-२
ये कलियाँ बिछा के मैं सजा दूँ तेरी गलियाँ
रे अंखियाँ मिला मेरी अंखियों से
ओ मैं फूलों की रानी मैं बहारों की सहेली

मेरा नाम है चमेली
मैं हूँ मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बीकानेर से
ओ दारोगा बाबू बोलो
जरा दरवज्जा तो खोलो
खड़ी हूँ मैं दरवज्जे पे बड़ी देर से

मेरा मनवा ऐसे धड़के जैसे डोले नइया \-२
ओ बेदर्दी ओ हरजाई ओ बाँके सिपहिया
रे घुंघटा मेरा तैने क्यूँ खोला
मैं ऐसे शर्माई जैसे दुल्हन नई नवेली

मेरा नाम है चमेली
मैं हूँ मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बीकानेर से
ओ दारोगा बाबू बोलो
जरा दरवज्जा तो खोलो
खड़ी हूँ मैं दरवज्जे पे बड़ी देर से
मेरा नाम है चमेली
मैं हूँ मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बीकानेर से


गाना / Title: तुम आश विश्वास हमारे - tum aasha vishvaas hamaare

चित्रपट / Film: Subah

संगीतकार / Music Director: हृदयनाथ मंगेशकर-(Hridaynath Mangeshkar)

गीतकार / Lyricist:

गायक / Singer(s): लता मंगेशकर-(Lata Mangeshkar)

Raw Data: http://lyricsindia.net/isb/ASCII/1748.isb

काम ना जाने, धाम ना जाने
जाने ना सेवा पूजा
जाने बस इतना अजान हम
एक बिना नही दूजा

तुम आशा विश्वास हमारे
तुम धरती आकाश हमारे
रामा ...

दाता माता तुम बंधु भ्राता हो
दिवस रात्रि संध्या प्रभात हो
दीपक सूर्य चन्द्र तारक में
तुम ही ज्योति प्रकाश हमारे
रामा ...

साँसों में तुम आते जाते
एक तुम्हीं से है सब नाते
जीवन वन के हर पतझड़ में
एक तुम्हीं मधुमास हमारे
रामा ...

तुम ही सब में है तुम में सब
तुम ही भव हो हो तुम ही रब
अश्रु हमारी आँखों में तुम
तुम हो तो परिहास हमारे
रामा ...


टीका टिप्पणी और संदर्भ